आइसोलेशन कोच देखने टीही पहुंचे लालवानी, कहा-कोरोना से लड़ाई में सभी एक साथ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 30, 2021

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी ने टीही रेलवे स्टेशन जाकर रेलवे द्वारा बनाए गए आइसोलेशन डिब्बों का जायजा लिया, सुविधाएं देखी और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। लालवानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल का धन्यवाद देते हुए कहा कि रेलवे ने सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई है और यहां कम लक्षणों वाले मरीजों का इलाज हो सकेगा।आइसोलेशन कोच देखने टीही पहुंचे लालवानी, कहा-कोरोना से लड़ाई में सभी एक साथइस तरह की सुविधाओं से कोरोना का प्रसार रोकने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम कम लक्षणों वाले पॉजिटिव मरीजों को टीही में बनाए गए आइसोलेशन कोच में रेफर कर सकती है। इस सेंटर पर डॉक्टरों की एक टीम और स्वास्थ्य सुविधाएं भी है।आइसोलेशन कोच देखने टीही पहुंचे लालवानी, कहा-कोरोना से लड़ाई में सभी एक साथसांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इस तरह के और भी सेंटर की योजना पर काम चल रहा है। सांसद लालवानी ने कहा कि हमें मिलकर कोरोना से लड़ना है और अपने परिवारों को भी बचाना है। फिलहाल, टीही में शुरू किए गए इस सेंटर से कोरोना की लड़ाई में सहयोग मिलेगा और अस्पतालों पर कुछ हद तक निर्भरता भी कम होगी।