
मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में पंजीकृत होने वाले वाहनों की 1989 से चल रही सीरीज एमपी-09 के अल्फाबेट्स अब खत्म हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि बाइक श्रेणी में इसके ज्यादातर अल्फाबेट्स खत्म हो गए हैं। ऐसे में लगातार अधिकारी इसके विकल्प की तलाश में जुट गए हैं। दरअसल, ग्वालियर मुख्यालय से मार्गदर्शन भी मांगा जा रहा है।
कहा जा सकता है कि एमपी-09 से मिलता जुलता एमपी-90 या तीन अल्फाबेट्स इसका विकल्प हो सकता है। बता दे, 32 साल पहले इंदौर को एमपी-09 की सीरीज निकाली गई थी। उसके बाद से ही इसमें नंबर दिए जाते रहे थे। लेकिन बाद में वाहनों की श्रेणी के अनुसार अल्फाबेट के साथ सीरीज दी जाने लगी। जिसके बाद से ही कार, मोटर साइकिल, स्कूटर, मिनी बस, भारी वाहनों के लिए अलग-अलग अल्फाबेट सीरीज हो गई।

परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि एमपी-09 के अल्फाबेटस खत्म होने पर हम विकल्पों पर विचार कर रहे है। ऐसे में तीन अल्फाबेटस को शुरू करने के साथ ही एमपी-09 से मिलती जुलती एमपी-90 या एमपी-99 को शुरू किया जा सकता है। साथ ही इसको लेकर इस संबध में मुख्यालय द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा। दरअसल, अभी कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी इस संबध में अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में सबसे ज्यादा वाहन की बिक्री होती हैं। जिसकी वजह से सीरीज जल्द खत्म हो जाती है। दरअसल, कोरोना के पहले तक रोज 300 से अधिक बाइक रजिस्टर्ड होती थी। इससे एक सीरीज एक महीने में ही खत्म हो जाती है। अब अंतिम अल्फाबेट एक्सएफ चल रही है।