2 महीने की बच्ची को बिलखते छोड़ मां ने ट्रेन के सामने आकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 24, 2021

इंदौर में शुक्रवार सुबह जो हादसा हुआ है उसे देखकर सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। दरअसल, एक महिला ने अपनी 2 महीने की मासूम बच्ची को पति के पास बिलखते छोड़ दिया और उसने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। ‌‌बता दें जब मासूम बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तब महिला के पति तुलसीराम की नींद खुली और इस दौरान पत्नी को गायब देख तुलसीराम चौंक पड़ा और मासूम को साथ में लेकर ही उसकी तलाश में जुट गया।

तलाश में जुटे तुलसीराम को कुछ देर बाद किसी ने आकर सुचना दी कि कॉलोनी से लगे रेलवे ट्रैक पर किसी महिला की लाश पड़ी हुई है और पुलिस उसके बारे में तलाश निकाल रही हैं। ये सुनते ही तुलसीराम अपने पड़ोसियों के साथ वहां पहुंचा और देखा तो वह महिला उसकी पत्नी गुड्डी ही निकली। वहीं तुलसीराम ने पुलिस को बताया कि गुड्डी कब बिस्तर से उठ कर चली गई यह पता ही नहीं चला। जब सुबह बच्ची बिलख बिलख कर रो रही थी तब उसकी नींद खुली तो गुड्डी को वहां नहीं देख चौक पड़ा। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। अभी तक गुड्डी का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ‌