इंदौर में आधा इंच से अधिक बारिश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 30, 2024

इंदौर : इंदौर जिले में रूक-रूक कर वर्षा का सिलसिला जारी है। जिले में आज सुबह साढ़े 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में 13.8 मिली मीटर (आधा इंच से अधिक) औसत बारिश हुई है इसे मिलाकर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 149.7 मिली मीटर (पौने 6 इंच) से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में गत वर्ष इस अवधि में 148.9 मिली मीटर लगभग पौने 6 इंच बारिश हुई थी।