मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा 4 तारीख को आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे।
लाडली बहनों ने मुझे बहुत सारी मालाएं पहनाई, बहनों आप चिंता मत करना, कहने के लिए मैंने 5 तारीख बोली है लेकिन 5 तारीख को रविवार है तो एक दिन पहले ही 4 मई को लाडली बहना योजना का पैसा 1250 रूपये आपके खाते में आएगा।
![4 मई को आएंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/05/1702295016_1702293701_mohan-yadav.jpg)
उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा, हाय रे भाजपा कर रहे हैं यह पैसे कहां से ला रहे हैं, लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है। तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।