मोदी जी की सबसे बड़ी ‘मन की बात’ उन्होंने शपथ लेने के पहले गंगाघाट से कही थी कि भारत को स्वच्छ बनाएंगे उसे सबसे पहले इंदौर ने पूरा किया- महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 30, 2023

इंदौर। मन की बात देश की बात है, मन की बात देश के विकास की बात है मन की बात इंदौर मध्य प्रदेश और भारत के हर नागरिक के दिल की बात है।  इंदौर क्योंकि स्वाद की राजधानी है तो यह 100 वा एपिसोड हम सब ने मिलकर स्वाद की राजधानी का सबसे बड़ा केंद्र 56 दुकान पर युवाओं, समाजसेवियों, व्यापारियों के साथ मिलकर मिलेट्स डिशेस के साथ सुना है। और मोदी जी ने जो संदेश दिया है वह देश के हर कोने से आई विकास की बात का संदेश है।यह बात महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात के 56 दुकान पर आयोजित 100 वे एपिसोड में कही। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सबसे बड़ी जो मन की बात थी जो उन्होंने शपथ लेने के पहले गंगाघाट से कही थी कि हम भारत को स्वच्छ बनाएंगे उस मन की बात को सबसे पहला पूरा करने वाला शहर यदि कोई है तो वह इंदौर है इंदौर स्वच्छता की राजधानी है।

मोदी जी की सबसे बड़ी 'मन की बात' उन्होंने शपथ लेने के पहले गंगाघाट से कही थी कि भारत को स्वच्छ बनाएंगे उसे सबसे पहले इंदौर ने पूरा किया- महापौर पुष्यमित्र भार्गव

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का आयोजन 56 दुकान पर किया गया जिसमें शहर के लोकप्रिय महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शिरकत कर इसको लोगों के बीच सुना।एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि बताया कि कार्यक्रम को लेकर 56 दुकान पर श्रोताओं के लिए बैठने और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लोगों ने 56 दुकान स्थित स्वाद के चटखारो का आनंद लिया वही महापौर ने भी 56 दुकान के कई पकवानों का लुफ्त उठाया।

मोदी जी की सबसे बड़ी 'मन की बात' उन्होंने शपथ लेने के पहले गंगाघाट से कही थी कि भारत को स्वच्छ बनाएंगे उसे सबसे पहले इंदौर ने पूरा किया- महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Also Read – 20 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, महीने में होगी 50 हजार तक की कमाई! तगड़ा होगा मुनाफा

इसी के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एआईसीटीएसएल की पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस में आम जनता के साथ प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम मन की बात को सुना और इसके बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की।