बांणदा में पीड़ित परिवार से मिले मंत्री ठाकुर और सखलेचा, दी सहायता राशि

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2021

इंदौर 30 अगस्त 2021
पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री ऊषा ठाकुर एवं सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने सोमवार को नीमच जिले की सिंगोली तहसील के गाँव बांणदा पहुँचकर मृतक कांहा उर्फ कन्हैया लाल भील के घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। प्रभारी मंत्री ने पीड़ित परिवारजन की हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Indore: गांव-गांव पहुंचकर लगाया कोरोना का टीका, मिले आकर्षक पुरस्कार

प्रभारी मंत्री ठाकुर एवं मंत्री सखलेचा ने मृतक की पत्नी ममता भील एवं उसके 2 वर्षीय पुत्र दुर्गाशंकर को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की राहत राशि की एफडी भी प्रदान की। सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत प्रधान अवंतिका मेहर सिंह जाट, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा सहित जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।