फिर सुर्खियों में महू उपजेल, बलात्कार के आरोप में बंद ‘कैदी’ जेल से फरार

Shivani Rathore
Published:

Mhow News: महू तहसील में बना उपजेल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि यहां की उपजेल में बंद एक कैदी जेल की लंबी दीवार कूदकर जेल से फरार हो गया है। इस घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कैदी को लेकर पुलिस तलाशी में जुट चुकी है।

जानकारी के मुताबिक फरार हुआ कैदी केसरबर्डी निवासी भेरू सिंह का बीटा है, जिसका नाम गिरधारी है। यह कैदी बलात्कार के आरोप में महू की उपजेल में एक साल से बंद था। बताया जा रहा है कि जब गिरधारी फरार होने के लिए 14 फिट लंबी दीवार से कूदने की कोशिश कर रहा था इस दौरान जेल के एक कैदी ने ही उसकी मदद की, जिसके कारण भागने में उसको सफलता मिल गई।

यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, जिसको लेकर सहायक जेल अधीक्षक मनोज कुमार चौरसिया द्वारा की गई शिकायत पर महू कोतवाली थाना में दोनों के खिलाफ धारा 224 व 225 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जेल एसपी अल्का सोनकर सोमवार दोपहर मौके पर पहुंची और मामले के बारें में पूरी जानकारी हासिल की।