‘निस्वार्थ कदम’ का संदेशखाली में नि:शुल्क भोजन वितरण अभियान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 6, 2024

Indore News : निस्वार्थ क़दम एनजीओ नें पं. बंगाल के संदेशखाली में निशुल्क भोजन वितरण अभियान की शुरूआत की है जिसके जरिए संदेशखाली के सैकड़ों लोगों को इस मानवता के कार्य का लाभ मिल रहा है। पं. बंगाल का संदेशखाली काफी लंबे समय से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियों में रहानि:स्वार्थ कदम संस्था संदेशखाली में स्किल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करने जा रही है जहां सिलाई, पेंटिग, काढ़ाई, बुनाई, हैंडीक्राफ्ट आदि जैसे कौशल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जाएँगे।


नि:स्वार्थ कदम संस्था के संस्थापक श्री प्रमोद राघव ने बताया कि काफी लंबे समय से हमारी संस्था को संदेशखाली के लोगों की तरफ से मदद की अपील की जा रही थी जिसे हमारी टीम नें प्रमुखता से लेकर पं. बंगाल जाकर स्थानीय प्रशासन से मुलाकात कर संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्य की चर्चा की , जिसे प्रशासन ने अनुमति दे दी।

संदेशखाली में नि:स्वार्थ कदम संस्था स्थानीय लोगों की मदद से पिछले कई दिनों से भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संदेशखाली में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं का अभाव है और नि:स्वार्थ कदम संस्था नें यहां आकर जिस तरह लोगों की मदद की है उससे काफी लाभ पहुंचा है।

इसके आलावा संदेशखाली के लोगों ने प्रमोद राघव से स्थानीय लोगों को स्किल ट्रेनिंग करवाने का अनुरोध किया ताकि लोगों को स्वरोजगार का लाभ मिले। इस पर प्रमोद राघव ने बताया कि आने वाले समय में नि:स्वार्थ कदम संस्था संदेशखाली में स्किल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करने जा रही है जहां सिलाई, पेंटिग, काढ़ाई, बुनाई, हैंडीक्राफ्ट आदि जैसे कौशल ट्रेनिंग करवाने की घोषणा