56 दुकान पर मटका कुल्फी ने जीता संसदीय समिति का ‘दिल’

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 18, 2023

इंदौर : भारत सरकार की संसदीय समिति चेयरमैन राजीव रंजन सिंह व समिति के सदस्यो द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत देवगुराडिया स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बायो सीएनजी प्लांट, नेपरा प्लांट सहित अन्य प्लांट, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कनाडिया स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान का अवलोकन किया गया।

Also Read : संभागायुक्त ने भीकनगांव बिंजलवाड़ा सिंचाई परियोजना के संबंध में CEO से मांगा साप्ताहिक माइक्रो प्लान

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, कलेक्टर इलैया राजा, आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 56 दुकान पर मटका कुल्फी ने जीता संसदीय समिति का 'दिल'  संसदीय समिति के चेअरमेन राजीव रंजन सिंह व समिति के सदस्य ए. एम. आरिफ, श्रीरंग अप्पा बरने, बेहनन बेनी, रामचरण बोहरा, शंकर लालवानी, हसनैन मसूदी, एस रामलिंगम, एम.वी.वी. सत्यनारायण, सुनील कुमार सोनी, आर. गिरिराजन, जेबी माथेर हिशाम, रामचंद्र जांगड़ा,  कुमार केतकर, डॉ. के. लक्ष्मण, डॉ. कल्पना सैनी, विनोद कुमार त्रिपाठी, स्वाति पोरवाल, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सहित मंत्रालय कार्यकारी अधिकारी व अन्य द्वारा सर्वप्रथम होटल रेडिसन में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर की सफाई एवं अन्य विकास कार्य आदि पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई इसके पश्चात संसदीय दल द्वारा कनाडिया रोड पर स्थित लाईट हाउस प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया।56 दुकान पर मटका कुल्फी ने जीता संसदीय समिति का 'दिल' लाईट हाउस प्रोजेक्ट के संबंध में अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व हितेन्द्र मेहता द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार देश के 6 शहरो में से एक इंदौर शहर में लाईट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है, लाईट हाउस प्रोजेक्ट में निर्मित मकान बहुत ही अच्छी गुणवत्ता के साथ ही कम लागत के मकान है जो जरूरतमंदो को उपलब्ध कराये जावेगे।

Also Read : MRP से महंगी मदिरा बेचना पड़ा भारी, 2 दुकानों के लायसेंस निलंबित

इसके पश्चात संसदीय समिति दल द्वारा टेचिंग ग्राउण्ड पहुंचे यहां पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा समिति अध्यक्ष एवं सदस्य गणों का सम्मान किया गया तथा ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित इंदौर के सॉलिड वेस्ट के विभिन्न प्लांट जिनमें बायो सीएनजी प्लांट, ड्राय-वेस्ट नेपरा प्लांट का अवलोकन किया गया, यहां पर उन्हे बताया गया कि किस प्रकार से शहर से सेग्रिगेट किये कचरे में से गीले से कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण किया जाता है, और उसका उपयोग शहर के लोक परिवहन बसो तथा अन्य में उपयोग किया जाता है की जानकारी दी गई।56 दुकान पर मटका कुल्फी ने जीता संसदीय समिति का 'दिल'संसदीय समिति द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड में बनाये गये सीटी फारेस्ट में पौधारोपण भी किया गया। इसके पश्चात संसदीय समिति द्वारा 56 दुकान का भी अवलोकन किया गया। चप्पन दुकान स्थित स्वादिष्ट व्यंजनों का जिसमें शिकंजी हॉट डॉग पेटिस पानी पतासे पान आदि सामग्री का स्वाद भी लिया गया!