प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सामाजिक पहल पर देशवासियों से संवाद का माध्यम बन चुके “मन की बात” कार्यक्रम का 100वाँ संस्करण आज औद्योगिक इकाई में कार्यरत भाई बहनों के साथ सुना। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने बताया कि उज्ज्वला योजना, लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित लाभार्थी एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
![योजनाओं से लाभान्वित भाई बहनों के साथ मन की बात 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-30-at-5.11.07-PM.jpeg)
Also Read : क्या इंस्टाग्राम पर आपकी वीडियो भी नहीं होती वायरल, आज ही करें यह काम, लाखों में आएंगे व्यू!
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने कहा कि “मन की बात“ का महत्वपूर्ण प्रभाव सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में भी है। मन की बात का उद्देश्य आम नागरिकों के संघर्षों और उपलब्धियों को प्रकट करने और उन्हें समर्थन देने के लिए और सरकार के प्रयासों को प्रदर्शित करने का है।