MTH कम्पाउंड में आग लगने से बड़ी दुर्घटना टली

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: May 9, 2022

इंदौर: इंदौर में प्रेस क्लब के पीछे एम. टी. एच. कम्पाउंड में निगम दुकानों में आज सुबह 11 बजे आग लग गई थी। आपको बता दें कि फायर बिग्रेड के तत्काल पहुंचने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। आग लगने की वजह यह थी कि सबसे पहले कटारिया आप्टिकल के पीछे सूखे झाड़ में लगी आग ने पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। पहले इंदौर नगर निगम हर साल सूखे पेड़-पौधे की छंटनी कराता था, लेकिन अब यहां कोई छटाई- कटाई नहीं होती है। उस समय फायर ब्रिगेड को ऊपर पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही थी क्यूंकि वहाँ इलेक्ट्रानिक मार्केट का चढ़ाव होने से और गलियारों में फ्रीज-कूलर आदि का कब्ज़ा है। उस वक्त कितने ही व्यापारी ऊपर फंसे हुए थे। अगर रात में ऐसी आग लगी हुई होती तो पूरा एम.टी.एच. मार्केट आग में ध्वस्त हो जाता। बताया जा रहा है कि इस घटने के ज़िम्मेदार खुद स्थानीय दुकानदार है। सिर्फ निगम पर ही आरोप नहीं लगा सकते है। इन दुकानदारों ने बेक लाइन में बहुत सारा कचरा फेंक कर रखा है इसमें निगम भी कुछ नहीं कर सकता है। अगर यही आग रात में लग जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों पर कार्यवाही ज़रूर होना चाहिए।


Also Read – Indore : क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में धराया IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला आरोपी