Indore : क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में धराया IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला आरोपी

Ayushi
Published on:

इंदौर – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर (Indore) हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाणगंगा क्षेत्र के श्रीराम एनक्लेव कुमेडी स्थित मकान नंबर आरएच 49 अर्चिड में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना बाणगंगा के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त मकान में मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिसे टीम द्वारा पकड़ा जिसने अपना नाम ,(1).राजेश पिता दिलीप डाबर निवासी –32/4 भगत सिंह नगर,बाणगंगा इंदौर का होना बताया।

Must Read : फुल इलेक्शन मोड में दिखी बीजेपी, बैठक में शामिल हुई 16 जिलों की प्रबंध समिति

आरोपी से पूछताछ करते उक्त मकान से आईपीएल मैच का सट्टा लैपटॉप व मोबाइल से खिलवाना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 01 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 01 LED टीवी, सैटअप बॉक्स,कैलकुलेटर, सहित लाखो का सट्टे का हिसाब लिखे रजिस्टर एवं अन्य सामग्री बरामद कर, थाना बाणगंगा में आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है ।