Indore News : ब्रिज निर्माण में बाधक झुग्गी बस्ती के व्यवस्थापन हेतु लॉटरी से बांटे आवास

इंदौर : प्रधानमंत्री आवास योजना अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के आदेशानुसार झोन क्रमांक 17 के अंतर्गत कुलकर्णी भट्टा ब्रिज निर्माण में बाधक झुग्गी बस्ती के व्यवस्थापन हेतु लॉटरी पद्धति से प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित गिरनार परिसर (बड़ा बांगड़दा बढ़ानिया) में आवास आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं शेष बाधक जो कि झोन क्रमांक 06 में आते है उनका विस्तृत सर्वेक्षण कर लॉटरी की प्रक्रिया से ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों का आवंटन किया जाएगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, प्रधानमंत्री आवास योजना की सामाजिक विकास विशेषज्ञ श्रीमती संतोषी गुप्ता, पूर्व पार्षद श्री राज कपूर सुनहरे एवं बस्ती के 28 रहवासियों की उपस्थिति में किया गया।