इसी वर्ष सितंबर माह तक फ्लाय ओवर पूर्ण करने का रखा लक्ष्य
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लवकुश चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लाय ओवर का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। फ्लाय ओवर के निर्माण की भौतिक प्रगति 75 प्रतिशत को पार कर चुकी है। मेट्रो लाईन के समानांतर बन रहे इस फ्लाय ओवर के दाईं ओर की भुजा 645 मीटर और बाईं ओर की भुजा 700 मीटर लंबी है, दोनों भुजाओं की चौड़ाई 12 मीटर होकर फ्लाय ओवर की कुल चौड़ाई 24 मीटर है।
![लवकुश फ्लाय ओवर 75 प्रतिशत पूर्ण, प्राधिकरण सीईओ ने किया निरीक्षण 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-07-at-6.41.29-PM-1.jpeg)
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा आज फ्लाय ओवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री अहिरवार ने उपस्थित अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधियों को कार्य की गति बढ़ाने और तय समय सीमा से पहले फ्लाय ओवर के निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री अहिरवार ने बताया की फलाय ओवर की भौतिक प्रगति 75 प्रतिशत हो चुकी है, हमने इस फ्लाय ओवर को इसी वर्ष सितंबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी गण, निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।