Indore News : MR-3 का नाम बदलकर ‘स्वर्गीय भेरूलाल पाटीदार’ मार्ग हुआ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 1, 2022

इंदौर : शहर में इन दिनों कई स्थानों के नामकरण किये जा रहे है, जिसके चलते पुराने नामों को हटाकर नए नाम दिए जा रहे है। इस बीच जानकरी देते हुए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शासन एवं जिला स्तरीय समिति से प्राप्त स्वीकृति अनुसार एमआर 3 पिपलियापाला रीजनल पार्क से बाईपास तक प्रस्तावित रोड का नामकरण स्वर्गीय श्री भेरूलाल पाटीदार के नाम से किया गया है।

Must Read : Indore : इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस ने किया एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन, इन लोगों का किया सम्मान

विदित हो कि एमआर- 3 (पिपल्यापाला रीजनल पार्क से बायपास तक) सड़क का सीमेन्ट कांक्रीट कैरेजवे, मिडीयन, सेन्टर लाईटिंग, पुल निर्माण एवं इलेक्ट्रिक लाईन शिफ्टिंग आदि का कार्य लगभग राशि रुपए 54 करोड़ से होना प्रस्तावित है। कार्य के टेंडर स्वीकृत हो चुके है, सीमांकन और सर्वे कार्य प्रचलित है, शीघ्र ही निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो रहा है।

Must Read : बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का है बेहद महत्व, रिजल्ट का रहता है बेसब्री से इंतजार – आनंद शर्मा

उक्त रोड के निर्माण से रीजनल पार्क से सीधे बाईपास तक रोड की कनेक्टिविटी हो जाएगी जिससे नागरिकों का आवागमन मैं आसानी होगी तथा समय की बचत भी होगी।