इंदौर क्राइम ब्रांच के हाथ लगा अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा, लगभग 9 लाख कीमत के 20 हथियार हुए बरामद

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 3, 2023

इंदौर। शहर में अवैध हथियारों की गतिविधि पर रोक लगाने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच अलर्ट मोड़ पर है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है। जिसमें 14 देशी पिस्टल, 6 कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 7 मैगजीन जप्त किए है। इनकी कुल कीमत लगभग 9 लाख 50 हजार बताई जा रही है।

Read More : कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, फिर दुनिया के टॉप-5 संक्रमित देशों की सूची में पहुंचा भारत, पढ़िए ताजा अपडेट

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की आकाश नगर सिरपुर तालाब के पास मोटरसाइकिल से एक अवैध हथियारों के साथ व्यक्ति तस्करी के लिए निकलने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। अपराधी ने अपना नाम नानक सिंह छाबड़ा निवासी सिग्नुर गोगांव जिला खरगोन होना बताया है। आरोपी द्वारा इंदौर सहित आसपास के जिलों में तस्करी करना स्वीकार किया है।

Read More : Breaking : सेशन कोर्ट से राहुल गांधी को मिली जमानत, 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

आरोपी पर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25(1)(a),27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी पर पूर्व में अवैध हथियारों की तस्करी का प्रकरण आजाद नगर थाने में दर्ज है।वह इस एक्ट में फरार चल रह था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। आरोपी से एक दोपहिया वाहन जब्त की गई है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।