Indore News : अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, बाइक-कार पर सिलेंडर लाने को मजबूर मरीज के परिजन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 12, 2021

इंदौर : शहर में दिनों दिन तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो है, जिससे आम आदमी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे कि शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते तेजी से मरीजों की मौत हो रही है, जिसको लेकर परिजन में काफी आक्रोश है।

इसी कड़ी में इंदौर के गुर्जर अस्पताल में रविवार रात ऑक्सीजन खत्म होने की नौबत आ गई। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के परिजन से पेशेंट को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने को कह दिया जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके पश्चात थोड़ी देर में परिजन खुद ही बाइक और कार पर रखकर सिलेंडर ले आए। इसी बीच वेंटिलेटर पर एक मरीज की मौत हो गई।