इंदौर के खजराना चौराहे पर बने नए फ्लाईओवर को अब ‘गणेश सेतु’ नाम दिया गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने यहां एक्रेलिक बोर्ड स्थापित कराया है, जिस पर न केवल नया नाम अंकित है, बल्कि भगवान गणेश से संबंधित प्रमुख श्लोक भी लिखे गए हैं।
फ्लाईओवर तैयार होने के बाद खजराना चौराहे पर यातायात पहले की अपेक्षा काफी सहज हो गया है। हालांकि मेट्रो परियोजना कार्य के कारण फिलहाल कुछ अस्थायी दिक्कतें अब भी बनी हुई हैं।
लवकुश चौराहे पर बन रहा डबल डेकर ब्रिज
लवकुश चौराहे पर प्राधिकरण द्वारा 175 करोड़ रुपये की लागत से 22 मीटर ऊँचाई वाला डबल डेकर ब्रिज तैयार किया जा रहा है, जिसे साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस ब्रिज के एक स्तर पर मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा, जबकि दूसरे स्तर का उपयोग बाणगंगा से उज्जैन की दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए किया जाएगा।
चार फ्लाईओवर बने सुगम यातायात के नए मार्ग
खजराना के अलावा भंवरकुआं, फूटी कोठी और लवकुश चौराहे पर भी फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। इन चारों फ्लाईओवर का शुभारंभ कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया था। निर्माण पूरा होने के बाद इन व्यस्त चौराहों पर यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।