कैलाश विजयवर्गीय तथा विधायक मेंदोला ने राठौर परिवार के प्रति संवेदनाएं की व्यक्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 29, 2021

इंदौर : अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर (पी पी साहब) के परिवार में कई दुखद घटनाएं हुई हैं कोरोना 19 महामारी के कारण काफी लोगों ने मोबाइल एवं व्हाट्सएप से अपनी संवेदनाएं प्रेषित की थी।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय अजय राठौर एवं उनके भतीजे स्वर्गीय अजीत सिंह तथा जीतसिंह एवं परिवार को अपनी संवेदनाएं देने हेतु भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय विधायक रमेश मेंदोला , पूर्व एम आई सी के सदस्य राजेंद्र राठौर, पूर्व पार्षद, श्रीमती पूजा पाटीदार, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र व्यास व अशोक खंडेलवाल, राष्ट्रीय महासभा विधि प्रकोष्ठ संयोजक अभिजीत सिंह राठौर एडवोकेट , राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के साथ जयसिंह राठौर तथा जितेंद्र सिंह राठौर के निवास पर अपनी शोक संवेदनाएं देने हेतु पहुंचे।

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर एवं राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं साथियों ने स्वर्गीय अजय राठौर एवं दोनों भतीजे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आप अपने आप को अकेला महसूस नहीं करें हम सब आपके साथ खड़े हैं यह मेरे बड़े भाई रतनसिंहजी राठौर का परिवार नहीं है बल्कि मेरा परिवार है, आप निश्चिंत रहें मैं आपके इस दुख में पूरे परिवार के साथ पूरी पार्टी के साथ सहभागी हूं।