जोबट उपचुनाव -उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान

इंदौर।(Indore News 🙂 कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से रिक्त हुई अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। वनांचल में हो रहे इस उपचुनाव के मतदान को लेकर लोगो मे खासा उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से ही केंद्रों पर भी जमा हो गई। मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का कढ़ाई से पालन भी कराया जा रहा है। सुबह 9 बजे तक क्षेत्र में 12.88 प्रतिशत मतदान हो चुका था।जोबट उपचुनाव -उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान

क्षेत्र में 10 गुलाबी बूथ
जोबाट उपचुनाव के तहत विधानसभा क्षेत्र के 417 मतदान केंद्रों बनाए गए है। क्षेत्र में कुल 2 लाख 75 हजार 172 मतदाता है जिसमे 1 लाख 37 हजार 560 महिला ओर 1 लाख 37 हजार 612 पुरुष मतदाता शामिल है। उपचुनाव के तहत 10 गुलाबी बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 4 गुलाबी बूथ जोबाट में, 4 चंद्रशेखर आजाद नगर में और 2 उदयगढ़ में है।जोबट उपचुनाव -उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
शांतिपूर्ण मतदान एवं सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए है। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ओर एसपी श्री मनोज सिंह मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण करते हुए हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। सीसी टीवी कैमरे, वेबकेम के जरिये नजर रखी जा रही है।जोबट उपचुनाव -उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान

वोटिंग के बाद हर केंद्र पर जा रहे प्रत्याशी
जोबट में मुख्य मुकाबला भाजपा की सुलोचना रावत ओर कांग्रेस के महेश पटेल के बीच है। कड़ी टक्कर वाले इस मुकाबले में दोनों ने ताकत झोंकने में कोई कसर नही छोड़ी। अपना वोट डालने के बाद दोनों ही प्रत्याशी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करने निकल पड़े।