इंदौर में पहली बार इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट, देशभर की 30 मॉडल्स होगी शामिल

Shivani Rathore
Published:

Indore News : इंदौर शहर में पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी पेजेंट आयोजित होने जा रहा है। 19 और 20 जुलाई को होने वाले इस ब्यूटी पेजेंट “मिस एंड मिसेसे एशिया पेसिफिक वर्ल्ड” में देशभर की 30 मॉडल्स भाग लेंगी। इनमें से 3 प्रतिभागी इंदौर से, 2 एनआरआई, और बाकी अन्य राज्यों से हैं।

इंदौर में पहली बार इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट, देशभर की 30 मॉडल्स होगी शामिल

इवेंट डायरेक्टर मिसेस इंडिया यूनिवर्स प्रिया शुक्ला ने बताया कि यह इंटरनेशनल लेवल का पहला इवेंट इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। यहां से चयनित मिसेस को साउथ कोरिया में होने वाले मिसेस यूनिवर्स और मिस को कनाडा में होने वाले कॉस्मॉस वर्ल्डवाइड पेजेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा।

इवेंट डायरेक्टर निरुपमा वर्मा ने जानकारी दी कि 19 जुलाई से शुरू होने वाले पेजेंट का फाइनल 20 जुलाई को होगा, जिसे अभिनेत्री जया प्रदा, अदिति गोवित्रिकर और इंडियन आइडल फेम आध्या मिश्रा जज करेंगी।

इंदौर में पहली बार इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट, देशभर की 30 मॉडल्स होगी शामिल

18 से 55 साल तक की प्रतिभागी, सात राउंड होंगे

इवेंट कॉर्डिनेटर पियूष जैन ने बताया कि पेजेंट में 18 से 55 साल तक की प्रतिभागी शामिल होंगी। इनके बीच सात राउंड्स होंगे, जिनमें इंट्रोडक्शन, पर्सनल इंटरव्यू, टैलेंट, पोजिंग स्किल्स, कैटवॉक, ट्रेडिशनल और नेशनल कास्ट्यूम राउंड शामिल हैं। एक राउंड में सभी प्रतिभागी खुद को किसी न किसी देवी के रूप में प्रस्तुत करेंगी। विजेता की घोषणा 20 जुलाई को देर रात होगी।

इंदौर में पहली बार इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट, देशभर की 30 मॉडल्स होगी शामिल

लाइव बैंड पर परफॉर्मेंस

प्रिया शुक्ला ने बताया कि रैम्प वॉक और विभिन्न राउंड्स के साथ ही इस पेजेंट में एक लाइव सूफी बैंड भी परफॉर्म करेगा। कोरस सूफी बैंड अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचेगा।

इंदौर में पहली बार इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट, देशभर की 30 मॉडल्स होगी शामिल

अब तक की रैम्प वॉक आपने हाई म्यूजिक पर सुनी होगी, पर यहां पहली बार कुछ खास मॉडल्स के लिए बांसुरी की धुन पर वॉक होगी। मुंबई से आए बांसुरी वादक रैम्प वॉक कर रही मॉडल्स के अटायर से मैच करती हुई धुन बजाएंगे और उनके साथ ही वॉक करते हुए आगे आएंगे।