लगातार आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने की उपलब्धि पर नगर निगम सफाई मित्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। बीते माह यह आयोजन होना था, लेकिन मुख्यमंत्री की इंदौर यात्रा रद्द होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। आज गुरुवार को मुख्यमंत्री उज्जैन से इंदौर पहुंचेंगे और सफाई मित्रों के साथ भोज करेंगे। इस अवसर पर स्वच्छता योद्धाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री इस मौके पर क्विक एप का लोकार्पण करेंगे और 50 नई सिटी बसों को जनता को समर्पित करेंगे। उनका इंदौर आगमन सुबह 11 बजे निर्धारित है। कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित शहर के जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
महापौर ने दिया मुख्यमंत्री को आमंत्रण
हाल ही में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री को इंदौर आगमन का निमंत्रण दिया था। कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई मित्रों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जहां उनके सम्मान में भव्य भोज का आयोजन होगा। यह आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है और मौके पर स्वच्छता गीत भी प्रस्तुत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्वच्छता लीग में इंदौर सहित 12 शहर शामिल थे, जिनमें इंदौर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए।
50 नई सिटी बसों की सौगात
मुख्यमंत्री आज शहर को 50 नई सिटी बसों का तोहफ़ा देंगे। लगभग एक माह पहले आई इन बसों को अब विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा। ये आधुनिक इलेक्ट्रिक एसी बसें हैं, जिनकी कुल लागत 60 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही 7 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले रणजीत हनुमान मंदिर पुनर्विकास कार्य का भूमिपूजन भी किया जाएगा।