इंदौर(Indore) : शहर के अग्रणी संस्थान एसजीएसआईटीएस को पूर्व छात्रों का एक संगठन वॉली-बॉल टर्फ कोर्ट तैयार करके देने जा रहा हैl 20,000 से अधिक सदस्यों वाला यह अलुम्नी ग्रुप समय-समय पर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों में अपना योगदान देता आ रहा हैl संगठन द्वारा इस कोर्ट को बना कर 29 मार्च 2023 को संस्थान को सौपा जाएगाl
संगठन के अध्यक्ष संदीप कंसल एवं मानद सचिव डॉ. गिरीश गुप्ता ने बताया कि –संस्थान के छात्रों को विगत कई वर्षों से वॉली-बॉल टर्फ कोर्ट की आवश्यकता थी, जिसपर एसोसिएशन ने विचार किया और फिर इसके निर्माण का जिम्मा लिया गयाl संभवतः इस तरह का आधुनिक वॉली-बॉल टर्फ कोर्ट पहली बार मध्य भारत के किसी इंजिनीयरिंग संस्थान में बन रहा हैl हमें बड़ी ख़ुशी हो रही है कि हम 29 मार्च को इसे एसजीएसआईटीएस संस्थान को अपनी और से सौंपेंगेl
![Indore : 29 मार्च को SGSITS के पूर्व छात्रों द्वारा संस्थान को वॉली-बॉल टर्फ कोर्ट की सौगात 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-28-at-3.37.38-PM.jpeg)
Source : PR