Indore : नगर निगम गौशाला की 850 गायों को लगाए गए लम्पी स्किन डिजीज के टीके

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 16, 2022

इंदौर(Indore) :  महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर देशभर में मवेशियो में फैल रहे लम्पी वायरस को दृष्टिगत रखते हुए, निगम की रेशम केन्द्र गौशाला की वैक्सीनेशन योग्य 850 गायो को लम्पी स्क्रिन डिजीज का वैक्सीन किया गया। साथ ही गौशाला की गायो पर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर अन्य गायो को सुरक्षित रखा जा सके। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि लम्पी वायरस एक खतरनाक महामारी है, जिसे देश के विभिन्न राज्यो के मवेशियों खासकर दुधारू पशुओ की जान भी जा चुकी है।

Indore : नगर निगम गौशाला की 850 गायों को लगाए गए लम्पी स्किन डिजीज के टीके

Read More : Uttar Pradesh में बड़ा हादसा, 100 साल पुराना मकान गिरने से 9 लोगों की मौत

इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित गायोे की हजारो की सुख्या में मौत हो चुकी है, लम्पी वायरस संक्रमित पशु के संपर्क मे आने से ही अन्य स्वस्थ्य पशु को भी हो जाता है। लम्पी वायरस को विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने अधिसुचित बीमारी घोषित किया है, इस बीमारी में गांठदार त्वचा रोग वायरस के कारण तेज बुखार बना रहता है, दुध की मात्रा में अत्याधिक कमी आती है, पशुओ के पैरो में सुजन और लंगडापन आता है, नर पशु में कार्य करने की क्षमता कम होना, पशुओ के वजन में कमी आना आदि लक्ष्य देखने केा मिलते है, उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए महापौर भार्गव व आयुक्त पाल के निर्देशानुसार निगम गौशाला की वैक्सीनेशन योग्य 850 गायो को लम्पी स्क्रिन डिजीज के वैक्सीन लगाये गये।