इंदौर : ऊषा की नई स्टोर हुई लॉन्च, इसके साथ बढ़ेगा कंपनी का एमपी में विस्तार

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore) : भारत के अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड ऊषा ने आज इंदौर शहर के बीचों-बीच विजयनगर चौक में अपने कंपनी का नया प्रीमियम रिटेल स्टोर का उद्घाटन किया। इस 1100 फूट स्टोर का उद्घाटन कपिल कोहली, प्रेसिडेंट, रिटेल के शुभ हस्ते किया गया. इस स्टोर में अद्वितीय ‘क्विक टाइल’ मॉड्यूलर स्ट्रक्चर है जिससे लेआउट का त्वरित अनुकूलन किया जा सकता है और स्टोर के लुक को घंटों के भीतर बदलना संभव हो जाता है।

उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में, कपिल कोहली, प्रेसिडेंट रिटेल, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, “मध्य प्रदेश ऊषा के लिए एक प्रमुख बाजार है और यह स्टोर राज्य से प्रीमियम, गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स जो हमारे उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन का मूल्य बढाकर और जीवन सुविधाजनक बनाते है और उनकी की मांग को बेहतर ढंग से पूरा करते है। नया क्विक-टाइल डिज़ाइन पूरे भारत में उपभोक्ताओं के लिए सभी कंपनी स्टोरों में लुक और फील के मामले में समान अनुभव प्रदान करेगा। इंदौर : ऊषा की नई स्टोर हुई लॉन्च, इसके साथ बढ़ेगा कंपनी का एमपी में विस्तार

Read More : 😍बालों को नैचुरली स्ट्रैट करना चाहते हैं, तो लगाए ये दो चीज😍

“इंदौर में इस नए स्टोर के उद्घाटन के साथ, अब हम अपने उपभोक्ताओंको उनकी ज़रूरत और पसंदीदा वैल्यू पॉइंट के अनुसार प्रोडक्ट्स प्रदान करेंगे उन्होंने कहा और विश्वास जताया कि यह कंपनी के स्वामित्व वाले रिटेल दुकानों, क्षेत्रीय रिटेल और आधुनिक अनुभव से हमारे उपभोक्ता से रिश्तों को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता बढाता है। रिटेल आउटलेट्स, और हमारी वितरण प्रणाली में तेजी लाने के अलावा, हमारे टेलिंग / ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को विकसित करने के लिए दोनों को एक साथ विकसित करना है।

Read More : भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ बद्रीनाथ मार्ग, महाराष्ट्र के वर्धा में टूटा बाँध

नए स्टोरों को एक अलग ढंग से डिज़ाइन किया गया है, जो संपूर्ण ऊषा प्रोडक्ट केटेगरी को प्रदर्शित करेगा, जिससे उपभोक्ता के साथ कंपनी के रिश्ते मजबूत होने के साथ साथ और उनके एक अलग अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उनका ब्रांड पर विश्वास बढेगा। ऊषा ने दिल्ली, जयपुर, गुवाहाटी और अब इंदौर सहित पूरे भारत में इन-स्टोर डिज़ाइन में इनोवेशन अपनाया है और ब्रांड स्टोर ग्राहकों को संपन्न अनुभव प्रदान कर रहे है।. ऊषा ब्रांड के प्रोडक्ट्स काफी लोकप्रिय हो रहे है और ग्राहकों का उनपर विश्वास बढ़ रहा है।

Source : PR