Indore : नो थू-थू अभियान के तहत 5 से 31 दिसंबर तक रेड स्पॉट मुक्त करने के लिए चलाया जाएगा अभियान

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 6, 2022

इंदौर। स्वच्छता प्रभारीअश्विनी शुक्ला ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने हेतु शहर के 19 स्थानों से अब नो थू-थू अभियान का महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विगत दिवस अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा स्टॉप रेड स्पॉट एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया, उक्त वाहन द्वारा शहर में आगामी 1 माह तक प्रतिदिन नागरिकों को यहां वहां ना थूकने के लिए बनाए गए गीत को लांच किया गया, जिससे कि नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।

अब नो थू-थू अभियान के अंतर्गत विभिन्न चरणों में रेड स्पॉट मुक्त के लिए अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत

प्रथम सप्ताह – डिवाइडरों एवं चौराहों पर ( दिनांक 05 से 11 दिसम्बर 2022 तक )

द्वितीय सप्ताह – शासकीय कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, इन्सटीट्यूशन ( दिनांक 12 से 17 दिसम्बर 2022 तक)

दिनांक 12 दिसम्बर 2022 सोमवार को चयनित 19 स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिकात्क गतिविधि का आयोजन

तृतीय सप्ताह – पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं टेक्सी स्टेण्ड (दिनांक 18 से 24 दिसम्बर 2022 तक)

दिनांक 18 दिसम्बर 2022 सोमवार को चयनित 19 स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिकात्क गतिविधि का आयोजन

चतुर्थ सप्ताह – रहवासी क्षेत्र एवं टूरिस्ट स्पॉट ( दिनांक 25 से 31 दिसम्बर 2022 तक)

दिनांक 25 दिसम्बर 2022 सोमवार को चयनित 19 स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिकात्क गतिविधि का आयोजन

Also Read : Viral News : दिल्ली मेट्रो के फर्श पर गिरा टिफ़िन, युवक ने रुमाल से की सफाई, इंटरनेट पर हो रही तारीफ़

उक्त अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों, रहवासी संघ, विभिन्न संगठन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करना एवं स्टाप रेड स्पॉट एक्सप्रेस के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।