Viral News : दिल्ली मेट्रो के फर्श पर गिरा टिफ़िन, युवक ने रुमाल से की सफाई, इंटरनेट पर हो रही तारीफ़

mukti_gupta
Published on:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिस वीडियो में एक शख्स दिल्ली मेट्रो फर्श पर रुमाल से सफाई करता नज़र आ रहा है। हर तरफ इस युवक की तारीफ़ कर रहे है और उसे स्वच्छ भारत अभियान का रियल एम्बेसडर बता रहे है।

दरअसल इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जहाँ एक युवक ईयरफोन लगाकर बात कर रहा था। तभी उसका टिफिन बॉक्स नीचे गिर गया और उसका लंच फर्श पर बिखर गया। बच्चे ने अपने नोटबुक का एक पन्ना फाड़ा और फर्श को साफ किया। फिर बोतल से पानी डालकर अपने रुमाल से फर्श को वैसे ही चमका दिया, जैसा पहले था।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आशु नाम के एक यूज़र ने साझा किया है इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। इस पर अभी तक 63,020 लोगों ने पोस्ट को पढ़ लिया था, 665 लोगों ने तो प्रतिक्रियाएं भी दीं। वहीं, 443 लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किए। एक व्यक्ति ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘शानदार परवरिश। माता-पिता को सलाम।

Also Read : विदेशी तोहफे ने पूर्व पीएम इमरान की बढ़ाई मुश्किलें, खत्म हो सकता है राजनीतिक करियर

तो वहीँ दूसरे यूज़र ने उस किशोर की तारीफ करते हुए लिखा, सच में हमारा देश बदल रहे है। तो एक अन्य यूजर ने युवक को स्वच्छ भारत मिशन का असली ब्रांड एम्बेस्डर बताया है।