Indore : Super Corridor पर किसानों की जमीन लेने का आज आखिरी दिन, शाम तक चलेगा शिविर

इंदौर(Indore): सुपर कॉरिडोर(Super Corridor) पर इंदौर विकास प्राधिकरण की तीन योजनाओं में किसानों से जमीन लेने की समझौता योजना का आज आखरी दिन है। सुबह से लेकर शाम तक शिविर चलेगा। इंदौर विकास प्राधिकरण सुपर कॉरिडोर पर योजना नंबर 166, 151, 169 बी में शामिल योजनाओं के किसानों से बात करके अभी तक आधे से ज्यादा जमीन को लेकर समझौते कर चुका है। कुछ किसानों की समस्याएं थी जमीन को लेकर इसके लिए आज सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक टी सीएस चौराहे के पास प्राधिकरण के सारे अफसर शिविर में मौजूद रहेंगे।

Read More : जल्द Kareena Kapoor को छोड़ने वाले है Saif Ali Khan😨😱! इस एक्ट्रेस से कर सकते है तीसरी शादी😵

आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और सीईओ विवेक क्षेत्रीय वहां मौजूद रहेंगे। किसानों को समझा कर उनकी जमीन के जो एग्रीमेंट होना है, वह तत्काल किए जाएंगे। आज इस बात की पूरी संभावना है कि जो भी समझौते होना रह गए थे, वह सब आज हो जाएंगे ताकि सुपर कॉरिडोर पर विकास कार्य जल्दी हो सके।

Indore : Super Corridor पर किसानों की जमीन लेने का आज आखिरी दिन, शाम तक चलेगा शिविर

Read More : OMG!😱 Katrina Kaif को धोखा दे रहे Vicky Kaushal😳? सामने आई Unseen तस्वीर🤯😱