इंदौर में आज का दिन बहुत ही अहम रहा। सड़को के किनारे ठेला लगाकर, फुटपाथ,आदि स्थानों पर सामान बेचने वाले आम से खास बन गये। रीजनल पार्क के सामने आयोजित एक समारोह में उन्हें परिवार सहित स सम्मान आमंत्रित कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने साथ बैठाया और उनके हालचाल जाने। अपने आप को उपेक्षित समझने वाले इन लोगों के लिए यह क्षण अविस्मरणीय बन गया।
![Indore : सड़कों पर सामान बेचने वाले बने ख़ास, CM शिवराज ने साथ बैठा कर जाने हाल चाल 6](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-02-at-4.20.04-PM-1.jpeg)