Indore : Super Corridor रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल की पकड़ में तेज गति वाले वाहन, इतने रुपए का लगाया जुर्माना

इंदौर(Indore) : शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात प्रबंधन के साथ-साथ अधिकतम गति सीमा का उलंघ्घन कर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर व्हीकल से प्रभावी कार्यवाही करें।

Indore : Super Corridor रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल की पकड़ में तेज गति वाले वाहन, इतने रुपए का लगाया जुर्माना

Read More : कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आ रहा आलाकमान का रवैया, अब बुरहानपुर की महिला नेता ने दिया इस्तीफा

Indore : Super Corridor रोड पर इंटरसेप्टर व्हीकल की पकड़ में तेज गति वाले वाहन, इतने रुपए का लगाया जुर्माना

सूचना पर आज दिनांक 10 जून 2022 को “क्यूआरटी-टीम 1” के प्रभारी सूबेदार विवेक परमार की टीम द्वारा इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ सुपर कॉरिडोर रोड पर अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की। यातायात प्रबंधन पुलिस की कार्यवाही के दौरान 20 वाहनों के विरुद्ध अधिकतम गति सीमा का उल्लंघन करने पर चालान बनाकर 20,000 रुपये समन शुल्क राशि वसूली गई, साथ ही यातायात प्रबंधन पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करते हुए व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई।

Read More : मेरा शहर अब बड़ा हो गया है, इसकी उड़ती हवाएं अब बदल गई है

यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की आकस्मिक चेकिंग निरंतर की जाएगी एवं तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाले वाहन चालकों पर इंटरसेप्टर व्हीकल के द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। गति की अति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा इंटरसेप्टर वाहन के साथ “नियंत्रित गति-सुरक्षित जीवन” अभियान लगातार जारी रहेगा। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।