Indore : इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में ‘एडवांस इन इम्यूनोसाइटोकेमिस्ट्री’ विषय पर सेमिनार हुआ आयोजित

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 21, 2022

इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मालवांचल विश्वविद्यालय द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया। पैथेोलॅाजी विभाग द्वारा “एडवांस इन इम्यूनोसाइटोकेमिस्ट्री” पर सेमिनार आयोजित किया था। सेमिनार का उद्देश्य शिक्षकों और पीजी रेजिडेंट्स को एंडवास इम्यूनोसाइटोकेमिकल तकनीक के उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

Indore : इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में 'एडवांस इन इम्यूनोसाइटोकेमिस्ट्री' विषय पर सेमिनार हुआ आयोजित

प्रो.चांसलर मालवांचल विवि और पैथोलॅाजी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. संजीव नारंग की अध्यक्षता में यह सेमिनार हुआ। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,साइंटिफिक आफिसर डॅा.नेहा जायसवाल फैकल्टी, पीजी और इंटर्न सहित 120 उम्मीदवार उपस्थित थे। डॉ महीप भटनागर ने इम्यूनोसाइटोकेमिस्ट्री तकनीक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईसीसी पैथोलॉजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Also Read : यहां पर सैंटा बच्चों को आता है डराने, अजीब तरीके से मनाते क्रिसमस

ऑन्कोलॉजिकल पैथोलॉजी, न्यूरोपैथोलॉजी और हेमेटोपैथोलॉजी की उप-विशिष्टताओं में विशेष रूप यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर पर डॉ. महीप द्वारा किए गए उत्कृष्ट इम्यून स्टेनिंग कार्य की कुछ मूल स्लाइड दिखाई गईं।