Indore School Timing Change : शीतलहर के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर इलैयाराजा टी ने दिए आदेश

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 4, 2023

इन्दौर जिले में तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर के कारण सभी विद्यालयों में समय में परिवर्तन किया गया है। समस्त परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं विभाग द्वारा संशोधित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित होगी।

इस संबंध में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश समस्त शासकीय/अशासकीय/ अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में लागू रहेंगे।

Also Read : धीरे बढ़ने वाले पौधे लंबे चलते है, जैसे नीम, अमलतास और पीपल

जारी आदेश के अनुसार कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के समस्त विद्यालयों का संचालन छात्र-छात्राओं के लिये समय में परिवर्तन करते हुए दो पाली में संचालित विद्यालय प्रातः 9.00 बजे से पूर्व एवं एक पाली में संचालित विद्यालय प्रातः 9.30 बजे से पूर्व प्रारंभ नहीं होंगे।