Indore: विजय नगर चौराहे से हटेगी रोटरी, प्रतिमा होगी स्थानांतरित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2021

इंदौर दिनांक15अक्टूबर 2021! विजय नगर चौराहा कि रोटरी एवं डॉ श्यामाचंद्र मुखर्जी की प्रतिमा स्थानांतरित करने के संबंध में आज विधायक श्री रमेश मेंदोला, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा क्षेत्रीय पार्षद गण व अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया!

ALSO READ: Indore: शासकीय कार्य में बाधा डालने पर थाना पलासिया में FIR दर्ज

निरीक्षण के दौरान मेट्रो योजना एवं रोड के आवागमन को सुगम बनाने के लिए विजय नगर चौराहे स्थित रोटरी को हटाने तथा रोटरी में लगी हुई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा सामने बने आईलैंड पार्क में शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा की गई तथा योजना बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए! निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री मुन्ना लाल यादव श्री चंदू राव शिंदे श्रीमती सरोज चौहान श्रीमती पूजा पाटीदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे!

Indore: विजय नगर चौराहे से हटेगी रोटरी, प्रतिमा होगी स्थानांतरित