प्रवासी अतिथियों के स्वागत के लिये इंदौर तैयार, शहर के विभिन्न स्थानों पर आकर्षक कलाकृतियों का हुआ निर्माण

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 6, 2023

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशन में प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत शहर के विभिन्न स्थानो पर सौन्दर्यीकरण कार्य, आकर्षक कलाकृतियां लगाना, चौराहो व रोटरी के सौन्दर्यीकरण, डिवाईडर व ग्रीन बेल्ट पर आकर्षक पेड-पौधे व विद्युत सज्जा के साथ ही अन्य रंग-रोगन का कार्य किया गया है।

अतिथि देव भव, आकर्षक कलाकृतियों के निर्माण के साथ ही विशेष सौन्दर्यीकरण कार्य

महापौर भार्गव व आयुक्त पाल के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पधारे अतिथियों के स्वागत हेतु इंदौर एअरपोर्ट के गेट के सामने से पटेल नगर, शिवशक्ति नगर होते हुए, एअरपोर्ट थाने तक मार्ग किनारे इंदौर के दर्शानिक स्थल जिनमें राजबाडा, लालबाग पैलेस, होल्कर छत्री, खजराना मंदिर, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय, इंदौर के आस-पास के दर्शानिक स्थल जिनमें उज्जैन, देवास, मांडव, औंकारेश्वर, महेश्वर आदि स्थलो की कॉरटन स्टील से निर्मित 2 डी, 3 डी आकर्षक कलाकृतियां का निर्माण किया गया, साथ ही उक्त मार्ग को 30 मीटर तक चौडा करने के साथ ही एअरपोट्र से पटेल नगर, शिवशक्ति नगर तक इंदौर ने का पूर्व स्वरूप और इंदौर ने किस प्रकार से स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार 6 बार स्वच्छता का सिरमौर बना, वॉटर प्लस, औडीएफ प्लस प्लस, गारबेज फ्री सेवन स्टार सीटी प्राप्त करने की कहानी को सौन्दर्यीकरण के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

इसके साथ ही इंदौर के भविष्य के विजन जिसमें इंदौर ने किस प्रकार से गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस का निर्माण, रिन्युवल एनर्जी, इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व कार्बन क्रेडिट के माध्यम से किस प्रकार से इंदौर कार्य कर रहा है को भी प्रदर्शित किया गया। उपरोक्त उल्लेखित सौन्दर्यीकरण कार्य की अवनिश सिंह डिजाईन स्टुडियो द्वारा आर्किटेक्ट अवनिश सिंह द्वारा किया गया। इसके साथ ही एअरपोट्र के सामने अतिथि देव भव, शहर के विभिन्न प्रवेश मार्ग, बापट चौराहा के पास एवं बापट चौराहा लेफट टर्न पर नगर निगम इंदौर का वेलकम की आकर्षक कलाकृतियां का निर्माण किया गया है।

शहर सौन्दर्यीकरण के तहत निगम द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के आस-पास सोलार निर्मित गजिबो का निर्माण किया गया है, नागरिको को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के उददेश्य से वॉकिंग हयुमन की कलाकृति, बीसीसी रोड वृंदावन होटल के सामने रहवासी क्षेत्र में एनिमल परिवार की कलाकृति, प्रेस्टीज कॉलेज के सामने मार्ग पर विभिन्न आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया गया है।

शहर की ऐतिहासिक धरोहर शहर सौन्दर्यीकरण व आकर्षक विद्युत सज्जा कार्य

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर के आसपास विशेष रंगोली का निर्माण शहर में आने वाले प्रवासी भारतीय अतिथियों के नगर भ्रमण तथा हेरिटेज वॉक के दौरान शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धरोहर राजबाडा, गोपाल मंदिर, बोलिया सरकार छत्री, कृष्णपुरा छत्री, सीपी शेखर नगर स्थित उद्यान में विशेष सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ ही विशेष आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। इसके साथ ही कान्ह-सरस्वती नदी के घाटो पर पोकलेन मशीन के माध्यम से विशेष साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण तथा विद्युत सज्जा की गई।

शहर के विभिन्न पुल-पुलियों के दोनो तरफ वेल्डेड सेक्शन में रेलिंग लगाना, शहर के विभिन्न क्षेत्रो में भित्ति, मूर्तिकला का निर्माण, कलात्मक, विरासत, भितिचित्र पेटिंग का कार्य, डिवाईडर, ग्रीन बेल्ट व फुटपाथ पर आकर्षक पेड-पौधे लगाना व आकर्षक विद्युत सज्जा का कार्य भी किया गया।

शहर की ऐतिहासिक धरोहर, इमारतो व चौराहो पर आकर्षक विद्युत सज्जा कार्य

इसके साथ ही क्रेेडाई के माध्यम से जनभागीदारी से एनआरके बिजनस पार्क, विजय नगर, मंगल सीटी, सकाई अर्थ, प्रिंसेस स्काई लाईन, प्रिंसेस स्काई पार्क, शेखर सेन्ट्रल, इन्द्रप्रस्थ टॉवर, शिवोम बिल्डिंग, टेजर आयलेण्ड, सेन्ट्रल मॉल, सेठ हुकुमचंद इंदिरा भवन, अपोलो प्रिमियम, सी 21 मॉल, सिंगापुर बिजनेस पार्क में विद्युत सलाहाकार द्वारा दी गई सलाह अनुसार आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। उल्लेखनीय है कि शहर में इस प्रकार का यह पहली बार ही कार्य हो रहा है।

विशेष थीम के अंतर्गत एयरपोर्ट से बापट चौराहा होते हुए बीसीसी, बीसीसी से एबी रोड, बापट चौराहा से रेडिसन होते हुए बाईपास, बीआरटीएस, रिंग रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग आदि पर एक समान विशेष विद्युत सज्जा की गई।

Also Read : प्रवासी भारतीय सम्मलेन के तहत स्वास्थ्य प्रभारी ने सफाई व्यवस्था हेतु गठित समिति के साथ की समीक्षा बैठक

इसके अतिरिक्त बापट चौराहा, सयाजी चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा, मधुमिलन चौराहा, कलेक्टर चौराहा, सराफा क्षेत्र, बीसीसी से बीआरटीएस एबी रोड तक, सत्यसांई चौराहे से गोल्डन गेट होटल होते हुए, बीसीसी तक, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से बापट चौराहा तक, एअरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर जंक्शन के मध्य मार्गाे के बीच में आने वाले चौराहों पर भी थीम आधारित विशेष प्रकार की विद्युत सज्जा की गई, इसके अतिरिक्त शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा, गांधी हाल, लाल बाग पैलेस, कृष्णपुरा छतरी पर भी विशेष विद्युत सज्जा की गई।