प्रवासी भारतीय सम्मलेन के तहत स्वास्थ्य प्रभारी ने सफाई व्यवस्था हेतु गठित समिति के साथ की समीक्षा बैठक

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, शहर की साज सज्जा, लाइ्रटिंग शहर उत्सवी माहौल का निर्माण, यातायात प्रबंधन, परिवहन व्यवस्था, सिटी वाईड ब्राडिंग, मीडिया प्रबंधन, सिटी हेरिटेज वॉक एवं भ्रमण, जल संबंधित व्यवस्था, शहर में प्रकाश व्यवस्था, पतंग महोत्सव, सफाई व्यवस्था एवं पार्किंग प्रबंधन व्यवस्था आदि की मॉनिटरिंग हेतु महापौर परिषद सदस्यो व पार्षदो के मध्य समिति का गठन किया गया।

महापौर भार्गव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य समिति प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा समिति कक्ष में समिति के सदस्यो के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत शहर में सफाई व्यवस्था के तहत कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, पार्षद ओमप्रकाश आर्य, महेश चौधरी, प्रणव मंडल, सोनाली धारकर, ज्योति धारकर, सीमा डाबी व अन्य विभागीय अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल द्वारा भारतीय सम्मेलन के तहत शहर की सफाई व्यवस्था तथा शहर के विभिन्न स्थानो पर हाउसकिपिंग व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान शहर के सात सितारा रेटिंग के मानको के अनुसार कार्यक्रम स्थल और पार्किंग क्षेत्रो की पूरी तरह से साफ-सफाई सुनिश्चित करना और कार्यक्रम को जीरो वेस्ट इवेन्ट सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधितो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन की गाइड लाईन के अनुसार एअरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल, होटल, पर्यटन स्थल महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान जैसे बाजार, फुड स्टीट की सफाई सुनिश्चित करना।

Also Read : दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति बनने जा रहे गौतम अडानी, महज इतने डॉलर का है फासला

इसके साथ ही प्रभारी शुक्ल द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस 2023 के परिप्रेक्ष्य में इंदौर में प्रमुख बाजारो सराफा, 56 दुकान, राजबाडा व अन्य ऐतिहासिक स्थल, चौराहो व मुख्य मार्गो पर संपूर्ण सफाई व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान प्रवासी अतिथियों के बायो सीएनजी प्लांट ट्रेचिंग ग्राउड की विजिट के दौरान आवश्यकय व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये गये।