Indore Rain : जिले में अब तक हुई साढ़े 41 इंच से अधिक वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 6, 2022
Heavy rain alert

इंदौर(Indore) : इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 158.6 मिलीमीटर अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 1055.9 मिलीमीटर (साढ़े 41 इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 897.3 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 35 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 1226.5 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 988 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 1049.7 मिलीमीटर, देपालपुर में 1150 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 865 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 891.7 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 831.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 833.6 मिलीमीटर, देपालपुर में 1019 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 910.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।