Indore: पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ की कार्यवाही, 11 जुआरियों को पकडा

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: October 3, 2022

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर शहर में अवैध रुप से जुआ संचालित करने वाले, जुआ खेलने वालों, सटोरियों, अवैध शराब बिक्री की रोकथाम व अवैधानिक गतिविधियों को संचालित करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन -1 अमित तोलानी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -1 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर रुबीना मिजबानी को अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक थाना को प्रभावी कार्यावाही करने हेतु दिशा – निर्देश दिये गये हैं। उपरोक्त दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा अवैध रूप से जुआं खेलने वाले 11 जुआरियों को पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक रमेश चन्द्र भास्करे द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु विशेष टीमें गठित की गई थी। टीम के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 02/10/2022 व दिनांक 03/10/ 2022 के मध्य रात्रि में थाना क्षेत्र के मकान नंबर -59, महावीर मार्ग गांधीनगर, इन्दौर पर अवैध रूप से संचालित जुआघर पर दबिश देकर कार्यवाही करते जुआ खेलते हुये रंगे हाथों 11 ( ग्यारह) आरोपी / जुआरियों को पकड़ा।

जिन्होंने पूछताछ पर नाम 01- अमजद पिता अहमद निवासी 331 पाटनीपुरा इन्दौर , 02- अफसर खान पिता हुसैन खान उम्र 42 साल निवासी 248 जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर , 03- वसीम खान पिता सुवान खान उम्र 38 साल निवासी 67 जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर , 04- जय किशन पिता राजा ठाकुर उम्र 32 साल निवासी 64 कारसदेव नगर सुखलिया इन्दौर , 05- उमेश शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 28 साल निवासी 68 न्यू देवास रोड बल्लभ नगर इन्दौर , 06- राजेन्द्र पिता प्यारेलाल उम्र 47 साल निवासी गोमा की फेल 148/2 मालवा मील इन्दौर 07- दिनेश पिता महादेव पांचपोते उम्र 47 साल निवासी 129 शिवाजी नगर परदेशीपुरा इन्दौर 08- चन्द्रशेखर पिता हेमराज वर्मा उम्र 43 साल निवासी 2/6 परदेशीपुरा इन्दौर , 09- जफर पिता उस्मान सैय्यद उम्र 60 साल निवासी 1/20 रोड नं . 9 पाटनीपुरा परदेशीपुरा इन्दौर 10- फिरोज पिता समसुद्दीन उम्र 39 साल निवासी 469 बैकरी गली पाटनीपुरा इन्दौर , 11 गर्वित जगने पिता सतीश जगने उम्र 28 साल निवासी 1574/21 नन्दा नगर इन्दौर को पकड़ा गया।

जिनके कब्जे व जुआ फड से राशि कुल रुपये 1,12,000 / – ( एक लाख बारह हजार रुपये ) व जुआ सामग्री को जप्त किया गया है तथा जिस मकान में अवैध रुप से जुआघर संचालित हो रहा था उक्त मकान के मकान के मालिक अन्नू यादव निवासी -59 , महावीर मार्ग , गांधीनगर , इन्दौर को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। उक्त पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध इन्दौर के विभिन्न थानों पर जुआ एक्ट व अन्य विधान के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध है।

Also Read: अब ‘कालीन भैया’ बढ़ाएंगे Voting Percentage चुनाव आयोग ने अभिनेता ‘Pankaj Tripathi’ को बनाया अपना National Icon

उक्त आरोपियान जुआ खेलने के आदतन अपराधी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक रमेश चन्द्र भास्करे, प्रधान आर. 2772 राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आर. 2565 राम प्रसाद चौहान, आर. 940 सुधीर, आर.3432 मनोज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।