इंदौर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, घर से गुम 5 साल के मासूम बच्चे को चार घंटे में ढूंढकर परिवार से मिलवाया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 15, 2022

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में गुम/अपहृत बालक/बालिकाओं के प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आर.के. सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 डॉ. प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार को ऐसे प्रकरणों में तत्काल प्रभावी कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उक्त दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चंदन नगर व टीम द्वारा आज शाम 05 बजे गुम हुए 05 वर्षीय मासूम बालक को मात्र 04 घंटे में ही ढूंढने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 14.07.2022 के करीब शाम 07.00 बजे थाना चंदन नगर पर फरियादी इरफान रजा निवासी रानी पैलेस चंदन नगर इंदौर ने अपने पुत्र उम्र 05 साल के गुम हो जाने की सूचना दी। बालक के गुम हो जाने से उसके घरवाले बहुत ही दुखी और परेशान हो गए थे। 5 वर्षीय मासूम बालक के प्रकरण को अत्यंत संवेदनशीलता से लेते हुए चंदन नगर पुलिस द्वारा सबसे पहले परिजनों को काफी समझाइस व गुम बालक को तत्काल ढूंढने हेतु आश्वस्त किया गया।

इंदौर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, घर से गुम 5 साल के मासूम बच्चे को चार घंटे में ढूंढकर परिवार से मिलवाया

Read More : 😳ललित मोदी से पहले इन-इन लोगों को डेट कर चुकी हैं सुष्मिता, उम्र जानकर रह जाएंगे दंग 😳

बालक के गुम होने की सूचना मिलते ही थाना चंदन नगर पुलिस टीम बालक को ढूंढने हेतु तत्काल टीमें रवाना हुई जिसमें घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा बस स्टैण्ड पर भी तलाश की गई। आसपास के सभी स्थानों पर तलाशा और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक छोटा मासूम बालक एक मंदिर के पास देखा गया है। जिसके फलस्वरूप गुम बालक चंदन नगर में ही एक मंदिर में बैठा हुआ मिला। बाद बालक को थाने पर लाकर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।

Read More : संविदा कर्मियों की सीधी भर्ती में 20% आरक्षण दे सरकार, मध्यप्रदेश शासन को हाइकोर्ट के निर्देश

बालक के मिलते ही उसके परिवार में खुशी की लहर छा गई एवं बालक के परिवारजनों ने इंदौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर की टीम को धन्यवाद कर सभी का आभार व्यक्त किया गया । उक्त संवेदनशील व त्वरित कार्यवाही में उप निरीक्षक विशाल परिहार, सउनि दीपेश गिराना, प्रआर नरेंद्र सिंह तोमर, प्रआर कमलेश चावडा एवं आर कैलाश भांवर की सराहनीय भूमिका रही ।