Indore: तपती धूप को Police ने दी मात, संवेदनशील क्षेत्रों में निकला पैदल फ्लैग मार्च

Akanksha
Published:

इंदौर -दिनांक 17 मार्च 2022-पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में अमन व शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्यौहार मनाए इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस (Indore Police) को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक निर्देश दिये गए है।

ALSO READ: AAP के आते ही बदल रहा Punjab, अब WhatsApp से दर्ज हो सकेगी भ्रष्टाचार की शिकायत

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में डीसीपी जोन-4, राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज तपती धूप में दिन के 12:00 बजे पुलिस जवानों के साथ एडिशनल डीसीपी डॉ प्रशांत चौबे, एसीपी बीपीएस परिहार ने नापी जवानों की क्षमता। आगामी त्यौहारों के चलते इंदौर पुलिस सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध कर रही है। इसी दिशा में आज चंदन नगर क्षेत्र में 6 किलोमीटर का पैदल मार्च किया गया।

ALSO READ: कलेक्टर के निर्देश के बाद Indore में सील किया गया पब

तपती धूप में पूरे साजो सामान के साथ दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ मार्च थाना चंदन नगर से प्रारंभ होकर चंदू वाला रोड, पावर हाउस इ सेक्टर, हनुमान मंदिर से सहयोग नगर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, सनी गार्डन, सिरपुर माता मंदिर होते हुए चंदननगर चौराहा पैदल भ्रमण करते हुए, थाना द्वारकापुरी के सेक्टर ए,बी, सी, डी सेक्टर, ऋषि पैलेस होते हुए थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के अन्नपूर्णा चौराहा, फूटी कोठी चौराहा वापस होते हुए थाना चंदननगर पर समाप्त हुआ।

Indore: तपती धूप को Police ने दी मात, संवेदनशील क्षेत्रों में निकला पैदल फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च में क्यूआरटी का पुलिस बल, थाना चंदननगर, द्वारकापुरी तथा अन्नपूर्णा का पुलिस बल एवं थाना प्रभारीगण सम्मिलित हुए, जिसमें समस्त बल के साथ सभी थाना प्रभारी एवं एडीसीपी, एसीपी ने भी पैदल मार्च किया गया।
दोपहर 12:00 बजे निकाले गए फ्लैग मार्च में जवानों के चेहरे पर शिकन तक नहीं आई यह देख कर वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे पुलिस बल की प्रशंसा करते हुए सभी की हौसला अफजाई की।