इंदौर : डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में अनिवार्य रूप से NGO के प्रतिनिधि रहे उपस्थित – आयुक्त

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः 7:00 बजे सीटी बस ऑफिस मैं गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीआर लोधी, दिलीप सिंह चौहान, उपायुक्त प्रताप सिंह सोलंकी, झोन नियंत्रण कर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, जीटीएस प्रभारी, एनजीओ प्रमुख सनप्रीत सिंह, विजय कुमार लाझीवार, अमित कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए शहर की डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से शहर में स्थापित गार्बेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर आने वाले गीला सूखा कचरा के साथ ही मिक्स कचरा आने के संबंध में समस्त जीटीएस प्रभारी से जानकारी ली गई। जीटीएस प्रभारी ने बताया कि वर्षा काल के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों में गीला कचरा जिसमें किचन वेस्ट एवं फूड वेस्ट का कचरा पॉलिथीन में आता है जिससे कि गीले कचरे में थेली आदि जीटीएस पर पहुंच जाती है।

इंदौर : डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में अनिवार्य रूप से NGO के प्रतिनिधि रहे उपस्थित - आयुक्त

Read More : इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जीटीएस प्रभारियों ने बताया कि किन किन क्षेत्रों से मिक्स कचरा आता है एवं मिक्स कचरे में क्या आता है इस पर आयुक्त द्वारा झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, जीटीएस प्रभारी एवं सीएसआई को निर्देश दिए की डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में किसी भी प्रकार मिक्स कचरा ना आए इस पर कार्रवाई करें। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, जीटीएस प्रभारी को अनिवार्य रूप से जीटीएस पर मॉनिटरिंग करने के संबंध में भी निर्देश दिए।

Read More : इंदौर : आजादी के अमृत महोत्सव पर सूर्योदय आश्रम के युवा राष्ट्र भक्तों ने निकाली बाइक रैली

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नियंत्रण करता अधिकारी एवं जीटीएस प्रभारी को निर्देश दिए कि जिस भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में मिक्स कचरा आता है तो उस क्षेत्र के संबंधित दरोगा और एनजीओ के वार्ड प्रभारी को जीटीएस पर बुलाया जावे एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन को दिखाया जावे कचरा अलग अलग कर खाली किया जावे। इसके साथ ही समस्त दरोगा को भी निर्देशित किया कि वह संबंधित क्षेत्र के जीटीएस पर डोर टू डोर वाहन में मिक्स कचरा आने की सूचना पर तत्काल जीटीएस पर पहुंचे और देखें कि किस वार्ड के किस क्षेत्र एवं गली से मिक्स कचरा आ रहा है। साथ ही जिस क्षेत्र से मिक्स कचरा आ रहा है क्षेत्र की मॉनिटरिंग करें एवं मिक्स कचरा ना आए इसके लिए कार्य करें।

एनजीओ प्रतिनिधि डोर टू डोर वाहन में लगातार रहे साथ- आयुक्त

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में आने वाले मिक्स कचरे के संबंध में समस्त एनजीओ प्रमुख को निर्देश दिए कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ एनजीओ के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से संग्रहण वाहन के साथ रहे और ऐसे नागरिक जिनके द्वारा मिक्स कचरा दिया जा रहा है उन्हें समझाइश दे एवं किसी भी प्रकार का कचरा डोर टू डोर वाहन में ना आए इस बात की पुष्टि करें। इसके साथ ही एनजीओ प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर से गीला सूखा कचरा पृथक पृथक एवं समस्त मकान से कचरा कचरा संग्रहण वाहन में आए।