Indore News: इंदौर रेल्वे स्टेशन से गायब हुआ युवक, गुमशुदा की तलाश जारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 14, 2021
gumshuda

इंदौर (Indore News): 11 सितंबर 2021 को सुबह करीब 11 बजे मुंबई-इंदौर की ट्रेन से इंदौर आया युवक इंदौर रेल्वे स्टेशन से कही चला गया है। जिसको ढूंढने में लोग लगे हुए है लेकिन उसका कही पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम पारस पिता केशरीमल जैन है। उसकी उम्र 30 वर्ष है। वह 60 फिट रोड माटुंगा लेबर कैंप (आर.के. शॉप) मुंबई का रहने वाला है। दिखने में वह दुबला पतला है।

वह दिमाग से थोड़ा कमजोर है। वह भोले-भाले स्वभाव का है। जब वह इंदौर आया तो उसने सफेद काली कलर की टी शर्ट व क्रीम कलर की जिंस पहन रखी थी। कल दिनांक:-11 सितंबर 2021 को सुबह करीब 11 बजे मुंबई-इंदौर की ट्रेन से इंदौर आया था जो इंदौर रेल्वे स्टेशन से कही चला गया है जिस किसी भी व्यक्ति को मिले या दिखे तो मोबाईल नम्बर: 9867627589, 9967366112 पर सूचना देने की कृपा करें।