Indore News : यशवंत क्लब चुनाव की सरगर्मी तेज, मैदान में उतरे ये उम्मीदवार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 6, 2024

इंदौर के प्रतिष्ठित ‘यशवंत क्लब’ के चुनाव को लेकर हलचल तेज होती हुई नजर आ रही है. आपको बता दे कि कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए दस उम्मीदवार मैैदान में उतारे जा रहे है। वहीं चुनाव को लेकर 16 जून को क्लब के 4 हजार सदस्यों द्वारा शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा, जिसके नतीजे देर रात तक आ जाएंगे।

चुनाव को लेकर फिलहाल पार्टियों का दौर शुरू हो चुका है। सबकी नजरे चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के नाम पर टिकी हुई है. तो आइयें एक नजर डालते है उम्मीदवारों ली लिस्ट पर…

Indore News : यशवंत क्लब चुनाव की सरगर्मी तेज, मैदान में उतरे ये उम्मीदवार

जानकारी के मुताबिक सचिव पद पर संजय गोरानी निर्विरोध चुने गए। तो वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए आदित्य उपाध्याय निर्विरोध चुने गए है, जो पेशे से सीए है। अब इन पदों के लिए चुनाव नहीं होंगे। बाकी बचे पदों के लिए 16 जून को वोटिंग होना है।

पम्मी छाबड़ा नहीं लड़ेंगे चुनाव

काफी लंबे समय से यशवंत क्लब के अध्यक्ष पद पर रहे पम्मी छाबड़ा इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे है। बताया जा रहा है कि पम्मी छाबड़ा ने अभी तक किसी भी पैनल को अपना समर्थन भी नहीं दिया हैै।