Indore News: गणेश कैप मार्ट के खिलाफ यातायात विभाग इस तरह की कार्रवाई क्यों नहीं करता ?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 28, 2021
Indore news

Indore News: अभी एक दिन पहले शेल्बी अस्पताल से लेकर मालवा मिल क्षेत्र और अन्य तमाम स्थानों पर नगर निगम तथा यातायात विभाग द्वारा मुहिम चलाकर ऐसे वाहनों को जप्त किया गया जो सड़क को घेरकर खड़े हुए थे इस पूरे अभियान में सैकड़ों वाहन जप्त किए गए इनमें 2 बसें भी जप्त कर के ट्रेचिंग ग्राउंड भेजी गई।

सवाल इस बात का उठता है कि इतनी सख्त कार्रवाई कृष्णपुरा स्थित गणेश कैप मार्ट वाली गली में क्यों नहीं की जाती जहां पर गणेश कैप मार्ट में खरीदी करने के लिए आए ग्राहकों की गाड़ियां दिन भर जाम लगाती है राजबाड़ा और कृष्णपुरा के व्यस्ततम क्षेत्र में पूरी की पूरी गली वाहनों से भरी रहती है और एक भी गाड़ी निकलने की जगह नहीं रहती और यह सब इसलिए होता है कि गणेश कैप मार्ट द्वारा अलग से पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।

ये भी पढ़े: Shweta Tiwari: कातिलाना अदाओं से श्वेता तिवारी ने फैंस को किया घायल, हॉट तस्वीरें वायरल

अपनी दुकानदारी चलाने के लिए सड़क को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है अगर इसी तरह से सभी दुकानदार सड़कों को घेर लेंगे तो फिर आम आदमी के लिए सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाएगा इसलिए नगर निगम तथा यातायात विभाग को कृष्णपुरा की इस गली को भी अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर देना चाहिए ।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews