Indore News : पुलिस की गिरफ्त में शातिर लुटेरे, सोने की चैन से लेकर बरामद की ये सभी चीज़े

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 26, 2021

इंदौर (Indore News) : शहर में चोरी /नकबजनी, लूट आदि संपति संबंधी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर मनीष कपुरिया द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुर्व) (जोन-2) राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना जयंत राठौर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्त मे लिया गया।

दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति स्टार चौराहा के पास करिश्मा गाड़ी से है जो पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो आरोपी हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल छोड़कर खाली प्लाटों में गिरते पड़ते भागे जिन्हे करीब 50 मीटर की दूरी पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं आरोपियों के कब्जे से एक सोने की चेन ,अंगूठी ,धारदार चाकू एवं एक मोटरसाइकिल करिज्मा जप्त की गई । आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त मशरुका दिनांक 20 10 2021 को स्टार चौराहे के पास लूट की वारदात का होना बताया।

नाम आरोपी सैयद सुल्तान अली उर्फ इमरान पिता सैयद शाकिर अली उम्र 28 साल निवासी 176 हिना पैलेस कॉलोनी बिलाल मस्जिद के पास खजराना इंदौर एवं नासिर खान पिता जहीर खान उम्र 29 साल निवासी खिजराबाद मस्जिद के सामने खिजराबाद कॉलोनी खजराना इंदौर आरोपियों से बारीकी से पूछताछ जारी हैं अन्य वारदातों का खुलासा होना सम्भावित हैं। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक राम रघुवंशी, स उ नि राकेश चौहान, प्रधान आरक्षक 569 लोकेन्द्र व आरक्षक 3779 पंकज, रामकुमार, पोप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।