Indore News : कार्यालयों पर रात 10 बजे तक होगा वैक्सिनेशन, आयुक्त ने दिए निर्देश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 11, 2021
Pratibha Pal

इंदौर (Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में निगम के समस्त झोनल कार्यालयों पर रात 10 बजे तक वेक्सीनेशन (Vaccination) किया जावेगा, जिससे जी नागरिकों को दिन में समय नहीं मिल पाता है वह अपने समीपस्थ झोनल पर जाकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं, ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को वेक्सीनेशन का लाभ मिल सकेगा और नागरिक रात 10 बजे तक झोनल कार्यालयों पर जाकर अपना वेक्सीनेशन करा सकेंगे।।

ये भी पढ़े – Indore News : जिले में वैक्सिनेशन को लेकर कलेक्टर का निरिक्षण, अधिकारियों को सुनाई खरी – खोटी

आयुक्त  पाल के उक्त निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक 01 किला मैदान, झोन क्रमांक 02 राजमोहल्ला, झोन क्रमांक 03 नगर निगम, झोन क्रमांक 04 संगम नगर, झोन क्रमांक 05 सुखलिया, झोन क्रमांक 06 सुभाष नगर, झोन क्रमांक 07 स्कीम नं. 74, झोन क्रमांक 08 विजय नगर, झोन क्रमांक 09 पंचम की फेल, झोन क्रमांक 10 साकेत नगर, झोन क्रमांक 11 स्टेडियम, झोन क्रमांक 12 हरसिद्धी, झोन क्रमांक 13 बिलावली, झोन क्रमांक 14 हवाबंगला, झोन क्रमांक 15 द्रविड नगर, झोन क्रमांक 16 एरोड्रम रोड़, झोन क्रमांक 17 नरवल, झोन क्रमांक 18 कृषि विहार एवं झोन क्रमांक 19 स्कीम नं. 74 पर रात 10 बजे तक कोविड वेक्सीनेशन का कार्य किया जावेगा।