Indore News: जन आशीर्वाद यात्रा से पहले केंद्रीय मंत्री का बयान, कहा- MP में शुरू हो रही हैं 67 नई फ्लाइट्स

इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे इंदौर जैसी ऐतिहासिक नगरी को नमन करने का मौका मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्त केंद्रीय मंत्रियों को आदेश दिए थे कि वह अपने क्षेत्रों में जन आशीर्वाद निकाल यात्रा निकालकर जनता की समस्या से रूबरू हो और उसका समाधान करें। मध्य प्रदेश में 67 नई फ्लाइट्स शुरू की जा रही है। वहीं भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को अत्याधुनिक करना प्राथमिकता में है। इसके बाद जीपीओ चौराहे से ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई।