Indore News : लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई, रिश्वत लेते चौकी प्रभारी को रंगेहाथ पकड़ा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 29, 2022

इंदौर की लोकायुक्त पुलिस (Police) ने एक मामले में ट्रैप कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपी के बारें में जानकारी देते हुए टीम ने बताया कि राजेंद्र कुमार शर्मा सहायक उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी चौकीअंतर बेलिया थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ ने इस घटना को अंजाम दिया है।

आवेदक के काका- किडिया के नाम ग्राम खुटाया में जमीन है। उक्त जमीन पर 21 गांजे के पौधे जप्त होने पर थाना कल्यानपुरा में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में बदीया जेल में बंद है। अन्य तीन भाइयों को आरोपी न बनाने के एवज में आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।

Also Read – सड़क दुर्घटना में विदिशा के तीन पत्रकारों की मौत, सीएम शिवराज ने जताया शोक, कहा – सहायता राशि की जाएगी प्रदान

आवेदक के उक्त आवेदन की तस्दीक उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आज मंगलवार को आरोपी चौकी प्रभारी को पुलिस चौकी अंतर बेलिया परिसर में आवेदक से ₹20,000 लेते हुए ट्रैप किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत कार्यवाही अभी जारी है।