Indore News : कल 28 सितंबर को कांग्रेस करेगी कमिश्नर कार्यालय का घेराव

Akanksha
Published:

इंदौर ( Indore News ) : शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेषतावश की जा कार्यवाही के विरोध में 28 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अगुवाई में कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। बाकलीवाल ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार और प्रशासन हिटलर शाही करके कांग्रेस जनों पर लगातार प्रकरण दर्ज कर रही है, द्वेषतापूर्ण कार्यवाही कर कांग्रेस जनों को डराया जा रहा है, हम किसी से डरने वाले नही है, सडक पर उतरकर तानाशाही का विरोध करंगे।

बाकलीवाल ने कहा कि कांग्रेस जब अंग्रेजों से नही डरी तोह भाजपा से क्या डरेंगी, हम भाजपा सरकार का जमकर मुकाबला करेंगे।
बाकलीवाल ने कहा कि कल सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जायेग।जिसमे कांग्रेस के सभी पदाधिकारीयो,मोर्चा संगठन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया गया है।