Indore News: एनएसजी कमांडो की टीम IIM और IIT में करेगी मॉक ड्रिल, कमांडर ने की कलेक्टर से मुलाकात

Ayushi
Updated:

शहर के अपराधियों के लिए हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। इंदौर पुलिस को एसपीजी कमांडो द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इसको लेकर इंदौर के पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में एसपीजी कमांडो के साथ इंदौर पुलिस के सभी विभागों के प्रमुखों की मीटिंग हुई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले तीन दिन तक एसपीजी की टीम इंदौर में रहने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, एनएसजी कमांडो की टीम आई आई एम और आईआईटी में मॉक ड्रिल करेगी। ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन के समन्वय के साथ मॉक ड्रिल की जाएगी। एनएसजी के ग्रुप कमांडर ने की कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की। आतंकी गतिविधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के उद्देश्य की जा रही है ड्रिल।